हॉलीवुड सुपरस्टार की कोरोना वायरस से हुई मौत, न्यूयॉर्क के अस्पताल में चल रहा था इलाज

हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस की चपेट में आने से हॉलीवुड सुपरस्टार मार्क ब्लम का निधन हो गया है। मार्क पिछले कुछ समय पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उनके निधन की खबर से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरी इंडस्ट्री, फैंस भी काफी दुखी हैं। मार्क का इलाज न्यूयॉर्क के हॉस्पिटल में चल रहा था। इसी अस्पताल में इलाज के दौरान मार्क का निधन हुआ है। 


हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस की चपेट में आने से हॉलीवुड सुपरस्टार मार्क ब्लम का निधन हो गया है। मार्क पिछले कुछ समय पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उनके निधन की खबर से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरी इंडस्ट्री, फैंस भी काफी दुखी हैं। मार्क का इलाज न्यूयॉर्क के हॉस्पिटल में चल रहा था। इसी अस्पताल में इलाज के दौरान मार्क का निधन हुआ है।


बात दें कि इस वक्त पूरे विश्व में कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इसकी वजह से पूरी दुनिया के 199 देश जंग लड़ रहे हैं। कोरोना वायरस की चपेट में अबतक कई हॉलीवुड सेलेब्स आ चुके हैं। ये बीमारी एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है। इसी वजह से सभी देश लॉकडाउन को अपना रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग किया जा सके। इस वायरस से अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित है, जबकि पूरी दुनिया में 23 हजार से ज्यादा लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं


Popular posts
माँ बगलामुखी के इस मन्त्र से शत्रु, भूत-प्रेत, जेल, मुकदमा या हो धन की समस्या, हर बाधा होगी दूर
Image
जन्म कुंडली के 12 भावों और सूर्य का प्रभाव एवम उपाय , व्यवसाय/रोजगार--
Image
जाने और समझें उन ज्योतिषीय योग को जिनके कारण बनते हैं प्रसिद्ध ज्योतिषी ?? आइये जाने ज्योतिषी बनने के क्या-क्या योग होते हें जन्म कुंडली में हैं?
कुछ सेकेंड में ही आप समझ सकेगे विदेशी 40 भाषाएं, जानें कैसे